मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. शाहरुख को जन्मदिन पर विश करने के लिए उनके फैंस आधी रात से ही मन्नत के बाहर जमा हो गए और किंग खान को अपना ढ़ेर सारा प्यार दिया. शाहरुख ने भी अपने फैंस को ग्रीट किया.
जानकारी के अनुसार शाहरुख इस बार अपने जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं करेंगे. इस बार शाहरुख बहुत ही सिंपल तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे. सूत्रों ने बताया है कि एक चीज इस बार भी हमेशा की तरह रहेगी कि अपने बर्थडे पर शाहरुख अपने फैंस से मिलेंगे और उनका शुक्रिया भी अदा करेंगे, जो मुश्किल समय में हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं.
शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख के हर बर्थडे पर मन्नत के बाहर हजारों की तदाद में फैंस बधाई देने के लिए जमा हो जाते हैं. शाहरुख तो बस एक ही हैं उन जैसा ना कोई है और ना कोई होगा.