ED के समन पर नहीं आए CM हेमंत सोरेन, बोले- आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ

HEMANT SOREN

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए. सीएम ने केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ. हेमंत सोरेन को गुरुवार 11.30 बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही इस बात का संकेत दिया जा चुका था, कि वे फिलहाल ईडी के बुलावे पर नहीं जा रहे है। इसके बाद से ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ईडी की ओर से सोरेन को समन जारी किए जाने की वजह से गुरुवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने को राजनीतिक साजिश करार देते हुए जेएमएम कार्यकर्त्ताओं की ओर से आज राजधानी रांची में प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। इस वजह से भाजपा कार्यालय और राजभवन के आसपास भी सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम किए गए है।

रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. बिना किसी बुलावे पर मोरहाबादी मैदान पहुंचे जेएमएम कार्यकर्त्ता केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *