हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का फैंस पिछले 13 साल से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो कि अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। महज चार दिन में ही जेम्स कैमरून निर्देशित इस फिल्म ने कमाई के बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में फिल्म को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है।
समुद्र और उसके बीच बसी नावी की नीली दुनिया से रूबरू कराने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar: The Way of Water) ने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।। फिल्म ने धुआंधार कमाई करने के साथ-साथ लोगों को एक ऐसे एक्सपीरिएंस से नवाजा है, जो बहुत ही खास रहा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली ‘अवतार 2’ ने सोमवार को भी अच्छा कारोबार किया है।
दुनिया भर में इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 3000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वीकएंड में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ने सोमवार को भी अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखा, हालांकि वीकएंड के हिसाब से इसकी कमाई में दोगुनी गिरावट देखी गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40.3 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 46 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार के दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला और इसने अंग्रेजी भाषा में 23 करोड़, हिंदी में 15.3 करोड़, तेलुगू में 4.4 करोड़, तमिल में 2.8 करोड़ और मलयालम में 50 लाख की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने चौथे दिन 18.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 147.30 करोड़ हो गया है।