‘समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर पहला बयान दिया है. इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा है कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता है. पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा. यह मेरा अंतिम फैसला है. उन्होंने ये बयान अपने प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर दिया है.
शिवपाल यादव ने बयानबाजी करते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं। महासचिव रह चुका हूं। नेता विपक्षी दल रह चुका हूं और साथ ही मैंने चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई है। लेकिन इसके बावजूद मुझे किसी पद को पाने की कोई लालसा नहीं है। शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता है। पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही मैं काम करूंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है।
शिलपाल यादव ने कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह ठीक से निभाएंगे, अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वह पद को छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि अब तक उन्हें जो भी पद या जिम्मेदारी मिली है उसे उन्होंने ठीक तरीके से निभाया है।
शिवपाल यादव ने कहा,ने जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था, लेकिन वह दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने राजनीति में उठापटक मचा दी. इसी तरह वह भी पद की कोई लालसा नहीं रखेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे. वह पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं. इस समय अखिलेश इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से व बेहतर तरीके से निभा रहे हैं.”