धूमनगंज शूटआउट में प्रयुक्त हुई सफेद रंग की क्रेटा कार शहर के मशहूर बिरयानी ईट ऑन के संचालक नफीस की निकली। चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक का पता लगा लिया। आरोपी नफीस अहमद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उमेश पाल की हत्या में सफेद रंग की क्रेटा कार का प्रयोग किया गया था।
इसी कार को चला रहे अरबाज को पुलिस ने आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हत्या में प्रयुक्त कार पुलिस ने चकिया में अतीक के घर के पास से बरामद की थी। उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार बरामदगी के बाद पुलिस ने इंजन और चेचिस नंबर से मालिक का पता लगाया तो अधिकारी हैरान रह गए। क्रेटा कार सिविल लाइंस स्थित एक मशहूर बिरयानी संचालक ईट ऑन के मालिक नफीस की निकली। नफीस को भी अतीक का गुर्गा माना जाता है।