जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान झुलसने के चलते घायल हो गए हैं. यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई. सूत्रों के मुताबिक, धमाका बिजली गिरने की वजह से हुआ. सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं, ये पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है.
बता दें कि सेना की गाड़ी में आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की जाँच की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में मृतक जवानों की संख्या 3 बताई जा रही है तो किसी रिपोर्ट में 2 बताई जा रही है।