देशभर के अनेक राज्यों में इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। कई राज्यों में तो अभी से ही पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है। इन राज्यों के हीट वेव की चपेट में आने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कई और राज्यों में जल्द ही हीट वेव चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी (UP Weather Update), पंजाब, हरियाणा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में हीट वेव जल्द शुरू हो सकती हैं। इसके साथ ही इन राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार जाते ही भीषण गर्मी पड़ने वाली है। भीषण गर्मी के चलते विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है और कई राज्यों ने स्कूल भी बंद कर दिए हैं। वहीं, बिहार (Bihar Weather Update), पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अभी से हीट वेव चालू हो गई है।
देश के कई राज्यों में लू की संभावना के चलते स्कलू भी बंद करने की घोषणा की गई है। ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और मेघालय में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। इन राज्यों में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है।