Gujarat assembly election 2022: BJP की पहली लिस्ट में 160 नाम, भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया सीट से लड़ेंगे चुनाव

jp nadda

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 नाम हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पार्टी महासचिव तरुण चुघ एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। बुधवार को पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

पार्टी की पहली सूची जारी होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होंगे और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *