नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार देर रात अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें अल्पेश ठाकोर को राधनपुर की जगह गांधीनगर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया। 09 नवंबर को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को मंजूरी दी थी। बीजेपी ने पहली सूची में 160 उम्मीदवार, दूसरी सूची में छह, तीसरी में एक और चौथी में 12 उम्मीदवारो के नाम की घोषणा की हैं। इस प्रकार से अब 179 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।
चौथी सूची के अनुसार राधनपुर से लविंगजी ठाकोर, पाटन से राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से वी डी झाला, गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर उत्तर से श्रीमती रीताबेन पटेल, कलोल से बकाजी ठाकोर, वटवा से बाबू सिंह जाधव, पेटलाद से कमलेश पटेल, मेहमदाबाद से अर्जुन सिंह चौहान, झालोद (सु.) से महेश भूरिया, जेतपुर (सु.) से जयंतीभाई राठवा और सय्याजीगंज से केयूर रोकड़िया को टिकट दिया है।
भाजपा ने रविवार को तीसरी सूची में पार्टी ने वधावन विधानसभा क्षेत्र से जगदीशभाई मकवाना को मैदान में उतारने का एलान किया था। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में एक एवं पांच दिसंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।