‘मिस्टर मम्मी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, रितेश और जेनेलिया का दिखा चुटकिला अंदाज

mister mummy

मुंबई: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे लवेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं। अक्सर दोनों की सोशल मीडिया पर रिल्स वायरल होती रहती हैं, जिनको उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया स्टारर मिस्टर मम्मी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। वो अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर मम्मी से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं।

टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। कुमार द्वारा दिए गए इस म्यूजिक ट्रैक के बोल स्नेहा खानवलकर ने लिखे हैं। यह गाना अमित गुप्ता, हरजोत कौर, स्नेहा खानवलकर द्वारा स्वरबद्ध किया गया है।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की यह फिल्म एक खास थीम पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रितेश गर्भवती हो जाते हैं और यहीं से पूरी कॉमेडी शुरू होती है। महेश मांजरेकर फिल्म में डॉक्टर बने हैं, जो रितेश के मां बनने की समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं। पूरे ट्रेलर में रितेश ने अपनी दमदार एक्टिंग से कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।

 

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *