मुबंई: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक मजेदार वीडियो साँझा किया है. करण को वीडियो में विक्की की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर बातें करते हुए देखा गया लेकिन वीडियो के लास्ट में करण ने कुछ खुलासा किया है. उन्होंने वीडियो में बताया कि वह विक्की के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ (Student Of The Year-3) बनाने जा रहे हैं.
बता दे कि साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था. फिल्म के पहले पार्ट से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि दूसरे पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे , आदित्य सील और तारा सुतारिया ने अपना डेब्यू किया था. दोनों ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी.
अगर आप करण के वीडियो का कैप्शन देखेंगे तो आपको लगेगा कि उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर अपडेट शेयर किया है. वही, वीडियो की शुरुआत में भी आपको यही लगेगा कि दोनों ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बारे में बात कर रहे हैं.