नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने शुक्रवार देर रात गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने पहली सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिया है उनमें घाटियोदिया से अमीबेन याज्ञनिक, राजकोट दक्षिण से हितेशभाई वोरा, गांधीधाम से भारत सोलंकी, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल शामिल हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं, आप ने 118 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को तथा 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे।