नगर पंचायत गनेशपुर में प्रचार के दौरान बृहस्पतिवार रात पूर्व विधायक और पूर्व प्रधान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि पूर्व प्रधान की छत से पत्थर फेंका गया और फायरिंग की गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ वाल्टरगंज थाने में तहरीर दी है। मारपीट व गाली गलौज का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला उस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।पुलिस को दी गई तहरीर में अब्दुल मोईद उर्फ रहमान ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत गनेशपुर से भाजपा प्रत्याशी सोनमती के पति और पूर्व विधायक दयाराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर चढ़ गए। गाली गलौज करते हुए मेरे साथी जाहिद अंसारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस बात की तहरीर वाल्टरगंज पुलिस को देते हुए पूर्व प्रधान ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।वहीं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में मेरे समर्थक अपने कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। वहां से वापस लौटते समय अब्दुल मोइद उर्फ रहमान और उनके समर्थकों ने अपने दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। अपशब्द कहते हुए कहा कि इनकी हैसियत कैसे हो गई कि इस क्षेत्र में प्रचार करने की। वहां विवाद करने लगे तो मेरे समर्थक अपनी जान बचाकर वहां से आगे बढ़ने लगे।इस पर रहमान के समर्थक उनके छत से फायरिंग करते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे। पूर्व विधायक की तरफ से रजनीश वर्मा ने वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News
- नहीं रहे पंजाब के कॉमेडियन किंग: मशहूर पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मंत्रिसमूह की बैठक में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने भारत सरकार के 12% और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म करने के दो प्रस्तावों का समर्थन किया है।
- पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को बताया दोस्त, राजस्थान के सीएम बोले- हमारे बीच दुश्मनी नहीं
- पति को घायल कर महिला को उठा ले गए बदमाश किया सामूहिक दुष्कर्म
- अमेठी में सपा विधायक ने समर्थकों सहित भाजपा प्रत्याशी के पति को पीटा
- बाराबंकी में गोली लगने से युवक की मौत, खून से लथपथ मिला शव
- महिला पहलवानों की याचिका पर 12 मई को कोर्ट में होगी सुनवाई
- मायावती बोली, सभी लोग पूरे जोश व लगन के साथ वोट डालें
- चित्रकूट में निकाय चुनाव की अंतिम जनसभा करेंगे सीएम योगी
- यूपी में टैक्स फ्री हुई' द केरला स्टोरी' 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी