बस्ती जिले में नगर निकाय चुनाव में बवाल भिड़े बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी

नगर पंचायत गनेशपुर में प्रचार के दौरान बृहस्पतिवार रात पूर्व विधायक और पूर्व प्रधान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि पूर्व प्रधान की छत से पत्थर फेंका गया और फायरिंग की गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ वाल्टरगंज थाने में तहरीर दी है। मारपीट व गाली गलौज का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला उस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।पुलिस को दी गई तहरीर में अब्दुल मोईद उर्फ रहमान ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत गनेशपुर से भाजपा प्रत्याशी सोनमती के पति और पूर्व विधायक दयाराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर चढ़ गए। गाली गलौज करते हुए मेरे साथी जाहिद अंसारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस बात की तहरीर वाल्टरगंज पुलिस को देते हुए पूर्व प्रधान ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।वहीं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में मेरे समर्थक अपने कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। वहां से वापस लौटते समय अब्दुल मोइद उर्फ रहमान और उनके समर्थकों ने अपने दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। अपशब्द कहते हुए कहा कि इनकी हैसियत कैसे हो गई कि इस क्षेत्र में प्रचार करने की। वहां विवाद करने लगे तो मेरे समर्थक अपनी जान बचाकर वहां से आगे बढ़ने लगे।इस पर रहमान के समर्थक उनके छत से फायरिंग करते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे। पूर्व विधायक की तरफ से रजनीश वर्मा ने वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.