नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही हैं. दरअसल 4 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौधरी पर आरोप तय कर दिए हैं. इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 12 दसंबर को होगी. लखनऊ में हाईकोर्ट की बेंच ने डांस का कार्यक्रम कैंसिल करने व टिकट का पैसा वापस न करने का मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी और पांच अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है.
खबरों के अनुसार सुनवाई के दौरान सपना चौधरी गुपचुप तरीके से कोर्ट में पहुंची और कोर्ट द्वारा आरोप तय करने के समय सपना चौधरी कोर्ट में मौजूद रहीं. वहीं, अन्य 5 अभियुक्त भी कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहे.हाईकोर्ट की बेंच ने सपना चौधरी के अलावा अभियुक्त जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, रत्नाकर उपाध्याय और अमित पाण्डेय के खिलाफ धारा 420 और धारा 406 में आरोप तय किया है.
13 अक्टूबर, 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक कार्यक्रम था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इस कार्यक्रम के लिए सभी से टिकट के पैसे भी लिए गए थे. रात 10 बजे तक सपना चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसके बाद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. शो कैंसिल किए जाने के बाद लोगों के पैसे भी नहीं लौटाए गए थे. इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज की थी.