लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे PM मोदी, रक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

pm advani

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मंगलवार को 95 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम के साथ मौजूद रहे।

दोनों नेताओं की आडवाणी से मिलने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। देखा जा सकता है कि पीएम मोदी काफी उत्साह से आडवाणी को बधाई देते नजर आए। मोदी ने उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया। वहीं, रक्षा मंत्री भी आडवाणी से मिले और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।

रक्षा मंत्री ने ट्विट कर लिखा, “मैं आदरणीय आडवाणी जी के घर गया और उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वह कम उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए और उल्लेखनीय संगठनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। वह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। दशकों तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ प्रमुख चेहरा बने रहे। आडवाणी देश के गृह मंत्री रहे और उप-प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *