मुंबई: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म इस समय विवादों में आ गई है. फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अदा शर्मा की फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म सवालों के घेरे में आ गई है. ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर सामने आते ही मेकर्स पर आरोप लगाए गए है कि उन्होंने फिल्म के जरिए केरल को बदनाम करने की कोशिश की है. वहीं, अब ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम की पुलिस आयुक्त को ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. केरल पुलिस ने बताया है कि केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. यह आदेश सीएम को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया है.
फिल्म के टीजर में केरल की 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है, जिन्हें ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था. इसी पर विवाद छिड़ गया. टीजर में अदा शर्मा बुर्के में नजर आईं. ये कहानी अदा के साथ 32 हजार लड़कियों की है, जो केरल राज्य से गायब हो चुकी हैं. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह है. अदा शर्मा लीड रोल में दिखेंगी.