मुंबई: साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की शादी होने वाली है. लेकिन यह खबरें सिर्फ अफवाह हैं. वही, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट साँझा की है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने ‘बिजनेसमैन हसबैंड’ से फैन्स को रूबरू कराया है. एक्ट्रेस एक मेल गेटअप में नजर आ रही हैं. कार्गो स्टाइल पैंट्स, टी-शर्ट और जैकेट में तमन्ना भाटिया ने खुद को इंट्रोड्यूस किया है. मूंछों को ताव देते हुए और बॉयकट बालों में हाथ घुमाते हुए एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
तमन्ना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मिलिए, मेरे बिजनेसमैन हसबैंड से. शादी की खबरें केवल अफवाह हैं. मेरी पर्सनल लाइफ को स्क्रिप्ट किया जा रहा है. तमन्ना भाटिया ने बताया है कि जिस बिजनेसमैन हसबैंड के प्रपोजल को एक्सेप्ट करने की बातें मीडिया में चल रही हैं, वह सरासर गलत हैं. एक्ट्रेस अभी किसी से भी शादी नहीं कर रही हैं. हालांकि, पेरेंट्स चाहते हैं कि उनकी बेटी सेटल हो जाए. तमन्ना भाटिया खुद भी मैरिज इंस्टीट्यूशन में यकीन रखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि अभी शादी का सही वक्त नहीं आया है
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में फैंस को दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश भी दिखाई देंगी. यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो ‘गुरगुंडा सीता कलम’ और मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ में भी नजर आने वाली हैं.