ईटानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अरुणाचल प्रदेश दौरे पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक एयरपोर्ट के उद्घाटन से अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में नवनिर्मित दोन्यी पाेलो हवाईअड्डे का आज लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे के साथ ही 600 मेगावाट क्षमता के कामेंग जलविद्युत संयंत्र का भी लोकार्पण किया।
अरुणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया गया है। इस पर 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। 2300 मीटर रनवे के साथ हवाई अड्डा सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त है। हवाई अड्डा टर्मिनल एक आधुनिक इमारत है, जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों की पुनर्चक्रीकरण को बढ़ावा देती है। ईटानगर में नए हवाई अड्डे के विकास से क्षेत्र में न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि यह व्यापार और पर्यटन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करेगा।
मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जब भी अरुणाचल आता हूं, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं. अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है।”