तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो वायरल, केजरीवाल सरकार पर BJP हमलावर

satyendra jain

नई दिल्ली: कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मसाज कराते हुए नज़र आ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया है. इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को जेल में पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है. वहीं, अब इस पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और कोई दस्तावेज देख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनके पैर की मसाज कर रहा है. सत्येंद्र जैन अपने पैर उसके ऊपर रखकर मसाज करा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के हवाला कारोबारी जेल मंत्री जेल में मसाज का आनंद लेते हुए. अब तो सबूत प्रयाप्त होंगे? क्या ठग सुकेश से इसके लिए ही वसूली की थी?

वहीं कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जेलमंत्री का जेल के अंदर का ट्रीटमेंट साफ बताता है कि क्या चल रहा है. कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जेल मंत्री की जेल में खातिरदारी से आम आदमी पार्टी का चेहरा सामने आया है. तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है, ऐसे में सरकार का पूरा संरक्षण है.

वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है. शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे. गौरतलब है कि ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं.

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *