अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 15 लोग घायल जबकि तीन की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 तहसीनपुर टोल प्लाजा पर सुबह आठ बजे एक डबल डेकर बस पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली के आनंद बिहार से जा रही डबल डेकर बस ड्राइवर आरटीओ को देख भागने के चक्कर में रौनाही टोल बूथ के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए जबकि तीन की हालत गंभीर है। आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बस अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी।

आपको बता दे यह हादसा शहर के रौनाही थाने क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास हुआ है। इसी बीच अचानक आरटीओ को देख ड्राइवर ने टोल प्लाजा के आठ नंबर बूथ पर डिवाइडर तोड़ते हुए पटल गई। घटना इतनी जबरजस्त थी कि आस-पास के कई गांव तक आवाज गई। यात्रियों की मची चीख पुकार मच गई। आस-पास से ग्रामीणों की मदद से टोल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। बस में कुल 80 यात्री सवार थे और हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के जवान पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.