देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। खासकर दिल्ली, पंजाब और हिमाचल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है। सड़कों पर इतनी धुंध छायी है जिसके चलते गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं।

देश में 21 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने को अगले पांच दिनों तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी।

यूपी में भी ठिठुरन, कोहरा और शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि यूपी में 22 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है. वहीं, दिल्‍ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.