हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल: अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 11% टूटा

सुप्रीम कोर्ट हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। एडवोकेट विशाल तिवारी की दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटार्ड जज की निगरानी में एक समिति गठित करने की मांग की गई है। एडवोकेट ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले की अर्जेंट लिस्टिंग की अपील की थी।24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट में ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार यानी 3 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1000 रुपए के करीब पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई।शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 142.43 अंक या 0.23% चढ़कर 60,806 पर बंद हुआ। हालांकि अडाणी ग्रुप में ज्यादातर स्टॉक्स में गिरावट रही। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 11% की गिरावट है। कल अडाणी एंटरप्राइजेज में 23% की तेजी देखने को मिली थी।हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल:अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 11% टूटा, एक दिन पहले 23% बढ़ा था; 4000 करोड़ का लोन चुकाएगा ग्रुप

मुंबई6 मिनट पहले
सुप्रीम कोर्ट हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। एडवोकेट विशाल तिवारी की दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटार्ड जज की निगरानी में एक समिति गठित करने की मांग की गई है। एडवोकेट ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले की अर्जेंट लिस्टिंग की अपील की थी।

24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट में ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार यानी 3 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1000 रुपए के करीब पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई।

अडाणी एंटरप्राइजेज करीब 11% टूटा, कल 23% चढ़ा था
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 142.43 अंक या 0.23% चढ़कर 60,806 पर बंद हुआ। हालांकि अडाणी ग्रुप में ज्यादातर स्टॉक्स में गिरावट रही। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 11% की गिरावट है। कल अडाणी एंटरप्राइजेज में 23% की तेजी देखने को मिली थी।

GST डिपार्टमेंट की रेड नहीं, रूटीन इंस्पेक्शन
अडाणी विल्मर का हिमाचल प्रदेश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST से जुड़े छापे की खबरों पर जवाब आया है। कंपनी ने कहा कि GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों को कंपनी के ऑपरेशन और डीलिंग्स में कोई अनियमितता नहीं मिली है और यह रूटीन इंस्पेक्शन था रेड नहीं। इससे पहले कई सारी रिपोर्ट में GST उल्लंघन के आरोप में छापे के खबरें आई थी।

अडाणी विल्मर ने कहा, ‘हम एक जिम्मेदार और पारदर्शी तरीके से बिजनेस करने के लिए कमिटेड हैं, और हमारे सभी ऑपरेशन कानूनों और रेगुलेशन के पूर्ण अनुपालन में हैं। हम यह बताना चाहेंगे कि विजिट के बाद डिपो ऑपरेशन सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।’ अडाणी विल्मर सिंगापुर स्थित विल्मर और अडाणी ग्रुप के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *