एनएससीएन-आईएम के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, अगवा किए गए लोगो को छुड़ाया

असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से नगालैंड के दीमापुर जिले से अपहृत छह लोगों को छुड़ा लिया। मुक्त कराए गए लोगों में फेक जिले के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक, असम के दो, दीमापुर जिले के दो और बिहार का एक व्यक्ति शामिल है।एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों ने 13 से 27 अप्रैल के बीच छह लोगों का अपहरण कर उन्हें एक घर में रखा था। अपहृतों के परिवार से फिरौती मांगी जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि असम राइफल्स ने आधी रात को ऑपरेशन चलाया और एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों ने द्वारा बंधक बनाए गए छह नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया। इस ऑपरेशन में एनएससीएन-आईएम के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।असम राइफल्स पूर्वोत्तर के राज्यों में एनएससीएन-आईएम की नापाक गतिविधियों पर नजर रखती है। बीते 14 अप्रैल को एक ऑपरेशन में असम राइफल्स ने एनएससीएन-आईएम के दो सक्रिय कैडर को दो हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी नगालैंड के मोकोकचुंग जिले से की गई थी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.