Gujarat Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

congress

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर सियासत गर्मा गई है. सभी पार्टी जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है. वहीं, अब कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।

कांग्रेस ने गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से अब तक 89 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने चार नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने इस सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिए हैं उनमें पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरजी ठुम्मर को लाठी, अंबरीश डेर को राजूला, प्रताप दुधात को सावरकुंडाल, विक्रम माडम को खंभालिया, भिखाभाई जोशी को जूनागढ, ललित वसोया को धोराजी, पूंजाजी वंश को ऊना, अर्जनभाई भूडिया को भुज, भीखाभाई जोशी को जूनागढ़, असलम साइकिलवाला को सूरत पर्व, अशोकभाई पटेल को सूरत उत्तर तथा कमलकुमार पटेल को वलसाड से चुनाव मैदान में उतारा है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होने है. पहला चरण एक दिसंबर और दूसरे चरण के मतदान पांच दिसंबर होंगे और चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *