मोरबी: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस श्मशान से लेकर कब्रिस्तान तक में जगह कम पड़ गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर के चार क्रब्रिस्तान और सात श्मशान घाटों पर वेटिंग चल रही है.
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है और अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुल हिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
उधर, गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है. यह फैसला हादसे के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बता दें कि रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से 142 लोगों की मौत हो गई थी.