मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली फिल्म’ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
ट्रेलर में क्राइम, सस्पेंस और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत मोनिका ओह माय डार्लिंग गाने से होती है, जो कि फिल्म को काफी रेट्रो वाइब्स दे रहा है। फिल्म की कहानी जयंत अर्धरेकर और मोनिका की है, जहां हुमा राजकुमार राव को ब्लैकमेल करती है। इससे परेशान होकर राजकुमार राव यानी जयंत अपने पार्टनर के साथ मिलकर हुमा का मर्डर कर देता है।
मर्डर के बाद जयंत इन्वेस्टिगेशन में फंस जाता है, जहां उसका इन्वेस्टिगेशन एसीपी बनी राधिका आप्टे करती है। गौरतलब है कि ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।