Guru Nanak Jayanti 2022: गुरु नानक के जीवन की बड़ी बातें…

Todays is Guru Nanak Jayanti

नई दिल्ली: देशभर में गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस साल गुरु नानक जयंती आज यानी 08, नवंबर को मनाई जा रही है. इसे प्रकाश पर्व और गुरु पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक थे. ऐसी मान्यताए हैं कि इस दिन सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म हुआ था. सिख समुदाय के लोग गुरु नानक पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं और वाहे गुरु का जाप करते हैं. कई जगह तो ढोल मंजीरों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है.

यह गुरु नानक जी के जीवन की एक ऐसी खास घटना है जो लोगों के अंदर आज तक जिंदा है. एक बार गुरु नानक ने हाजी का भेष धारण करके अपने शिष्यों के साथ मक्का की यात्रा की थी. गुरु नानक की मक्का यात्रा का विवरण कई धर्म ग्रंथों और ऐतिहासिक किताबों में मिलता है.

गुरु नानक जी का मरदाना नाम का एक शिष्य था. गुरु नानक ने मरदाना से एक बार मक्का जाने की इच्छा जाहिर की. ऐसा कहा जाता है कि जब तक एक मुसलमान अपने जीवन में मक्का नहीं जाता है, तब तक वह सच्चा मुसलमान नहीं कहलाता है. गुरु नानक को जब ये बात पता चली तो वो अपने शिष्य के साथ मक्का की यात्रा पर निकल पड़े.

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *