Happy Birthday Virat Kohli : 34 के हुए स्टार बल्लेबाज विराट, जानिए कैसा रहा उनका सफर

Virat-Kohli

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनका सिक्का चलता है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी.

विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और कभी-कभार गेंदबाजी की बदौलत टीम को अपना सौ प्रतिशत देने से पीछे नहीं हटते। 2014 में टेस्ट टीम की कमान मिलने के बाद उन्होंने टीम को विदेशी सरजमीं पर लड़ने के साथ जीतना भी सिखाया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसकी जमीं पर हराया। 2017 में वह भारतीय टीम के सीमित ओवर के कप्तान भी बने।

विराट का जन्म 15 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। अपने 34वें जन्मदिन पर विराट ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह इस मेगा इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली को चीकू के नाम से भी जाना जाता है.

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *