हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है। नूहं जिले के 14 गावों में 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने बृहस्पतिवार देर रात एक साथ छापेमारी कर 125 हैकर व साइबर अपराधियों को काबू किया।

इनके पास से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधार कार्ड और एटीएम स्वाइप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, हरियाणा पुलिस को बीते कुछ दिनों में नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे। मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हाॅटस्पाॅट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एकसाथ रेड की गई।

हरियाणा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की जिसमें 1 एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.