एम एम कीरावनी को मिला ‘ऑस्कर’ से बड़ा सम्मान

साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का खिताब जीतकर विदेश में भारत की प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। गाने की जीत पर इसके कंपोजर एम एम कीरावनी स्टेज पर पहुंचे और सम्मान को हासिल किया। कीरावनी ने स्टेज पर इस अवॉर्ड को गाना गाते हुए लिया और सबका आभार व्यक्त किया। वहीं, अब कीरावनी ने यूनिवर्स से मिले सबसे बड़े तोहफे की झलक दिखाई है। हालांकि, ये तोहफा ऑस्कर अवॉर्ड नहीं बल्कि कुछ और ही है गौरतलब हो कि ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ हासिल कर कंपोजर एम एम कीरावनी ने स्टेज पर रिचर्ड कारपेंटर का जिक्र किया था।

कीरावनी ने अपनी स्पीच में कहा था,’थैंक यू अकादमी। मैं कारपेंटर को सुनकर बड़ा हुआ और आज मैं यहां हूं। मेरी, राजामौली और मेरी फैमिली की सिर्फ एक ही इच्छा थी। वो ये कि RRR को इंडिया का हर गौरव प्राप्त करके हमें टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर पहुंचाना है। आप सबका भी ढेर सारा शुक्रिया।’एम एम कीरावनी की बात रिचर्ड कारपेंटर तक पहुंच गई है। कारपेंटर ने ‘आरआरआर’ की टीम और एम एम कीरावनी को शुभकामना देते हुए एक परफॉर्मेंस दी है, जिसे देख कीरावनी फूले नहीं समाए हैं। कारपेंटर के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा,’यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। खुशी से आंसू छलक पड़े। ब्रह्मांड से सबसे अद्भुत उपहार

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.