इंदौर: सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) शादी के बंधन में बंध गई हैं. मुंबई में मिथुन शर्मा के साथ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने शादी के सात फेरे लिए हैं. पलक के पति मिथुन शर्मा बहुत ही मशहूर म्यूजिक कंपोजर हैं. इससे पहले शनिवार को पलक मुच्छल का हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रम भी बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया था. जिसमें पलक का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि पलक की शादी का जश्न इंदौर में भी मनाया जाएगा.
बता दें कि पलक की शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत कीं. वहीं, जानकारी के अनुसार इंदौर से भी कई लोगों को उनकी शादी का निमंत्रण मिला. इनमें वे लोग भी शामिल हैं. जिन्होंने पलक के शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो किए और पलक के सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने में उनकी मदद की हैं.
पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर में एक माहेश्वरी मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनकी मां, अमिता मुच्छल, एक हाउसवाइफ हैं और उनके पिता, राजकुमार मुच्छल, एक प्राइवेट फर्म के लिए काम करते हैं.उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा क्वींस कॉलेज इंदौर से की है. पलक के करियर की बात करे तो पलक ने एक था टाइगर, आशिकी 2, किक, एक्शन जैक्सन, प्रेम रतन धन पायो, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, काबिल, बाघी 2 और पल पल दिल के पास जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. बता दें कि “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म का उनका गाना ‘कौन तुझे’ बहुत फेमस हुआ था और इस गाने के लिए उनकी बहुत ही प्रशंसा की गई थी.