मुंबई: शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान ने पठान की झलक फैंस को दिखा दी है. अपने जन्मदिन के खास मौके पर किंग खान ने अपने फैंस को पठान की झलक दिखाकर एक बड़ी ट्रीट दी है. शाहरुख ने आज 2 नवंबर को अपने बर्थडे के खास मौके पर पठान का टीजर रिलीज किया है. फिल्म का टीजर काफी दमदार है.
किंग खान ने सोशल मीडिया पर पठान का टीजर शेयर किया है. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा है कि अपनी कुर्सी की पेठी बांध लीजिए. पठान का टीजर आ गया है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. शाहरुख खान की पठान का टीजर एक्शन रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. पठान के टीजर में शाहरुख एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख का खुंखार रूप देखकर फैंस दंग हो गए हैं.
टीजर में दीपिका पादुकोण का अंदाज भी देखने लायक है. शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री की टीजर में हल्की झलक दिखाई गई है. शाहरुख जहां एंग्री लुक में नजर आए, तो जॉन का शांत स्वभाव टीजर में इमोशन्स को बैलेंस कर रहा है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.