Twitter में आज से छंटनी, Elon Musk ने कर्मचारियों से कहा- मेल आते ही समझ जाना!

elon musk

नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद Elon Musk ने अपने पहले कदम की  शुरुआत आज से कर दी है. दरअसल आज से ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी की शुरूवात हो गई है. कर्मचारियों को मेल करके इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

खबरों के अनुसार जिन कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है, उन्हें बारी-बारी से मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी अस्थाई रूप से अपने कार्यालयों को बंद कर देगी और कर्मचारियों की एंट्री कुछ समय के लिए रोक दी जाएगी. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है

दरअसल, एलन मस्क ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसके तहत 3000 से ज्यादा या करीब आधे ट्विटर इंक के कर्मियों को निकाला जा सकता हैं. खबर है कि एलन मस्क ने कंपनी के सभी डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी है. उससे पहले एलन मस्क ने Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को बाहर कर दिया था.

 

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.