नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (MCD Election- 2022) की आज घोषणा हो सकती है. जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमसीडी चुनाव के ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी.
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि 2017 की तरह बीजेपी ने भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के कारण अपने मौजूदा पार्षदों को MCD चुनावों में नहीं उतारने का फैसला किया है.