मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एंड यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर के घर बेटी ने जन्म लिया है. क्षिण मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में आलिया को डिलीवरी के लिए एडमिट कराया गया था. आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. रणबीर कपूर पापा बन गए हैं. इस बात से कपूर खानदान से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. हर कोई इस गुड न्यूज पर रणबीर और आलिया को बधाई दे रहा है. सभी को आलिया और रणबीर की बेटी के पहले झलक का इंतजार है.
बता दें कि आलिया की बेटी ने उसी अस्पताल में जन्म लिया है, जहां रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर भर्ती थे और इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें ली थीं. पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि आलिया नवंबर के आखिरी या दिसंबर की शुरुआत में अपने बच्चे को जन्म देंगी, लेकिन कपूर फैमिली ने नवंबर की शुरुआत में बेटी का वेलकम किया है.
बता दें कि पिछले महीने ही आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्में हुई थी. कई सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए थे. आलिया ने इस गोद भराई की कई फोटोज खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रणबीर और आलिया की अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार दोनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आए थे.