मुंबई: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने लाइन से एक के बाद एक 7 हिट देने का जो कारनामा किया, बहुत सारे एक्टर्स के लिए ऐसा कर पाना सपना है. कुछ दिन पहले उनकी नई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का ट्रेलर आया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. आयुष्मान के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं. उनकी फिल्मों में ऐसी कहानियां होती हैं जिनमें एक सोशल मैसेज होता है.
2012 में ‘विक्की डोनर’ के साथ डेब्यू करने वाले आयुष्मान को एक स्पर्म डोनर के रोल में जनता ने बहुत पसंद किया. लेकिन इसके बाद अगले तीन साल आयुष्मान के लिए बहुत संघर्ष भरे रहे. उनकी तीन फिल्में ‘बेवकूफियां’ ‘नौटंकी साला’ और ‘हवाईजादा’ लगातार फ्लॉप हो गयीं. 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ से आयुष्मान को दोबारा कामयाबी मिली, लेकिन इससे पहले उनका करियर खत्म मान लिया गया था.
करियर के शुरुआत में पहली फिल्म के बाद ही मिली नाकामयाबी के बावजूद दोबारा जोरदार तरीके से हिट होने के लिए आयुष्मान ने स्क्रिप्ट राइटर्स को शुक्रिया कहा कि उन्होंने नई कहानियों खोज के लिखीं. उन्होंने कहा, ‘शुक्र है स्क्रिप्ट राइटर्स का कि वो मेरे लिए कुछ नया सोच पाए.’