मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का पहला गाना जेडा नशा रिलीज हो गया है। आयुष्मान खुराना फिल्म एन एक्शन हीरो का पहला गाना जेडा नशा रिलीज हो गया है। इस गाने में आयुष्मान खुराना के साथ नोरा फतेही की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में आयुष्मान ने नोरा के साथ ज़बरदस्त डांस किया है. इस फिल्म में आयुष्मान एक सेलिब्रिटी का किरदार निभा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे हैं। ‘एन एक्शन हीरो’ के गाना ‘जेडा नशा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नोरा फतेही को लिया गया है। यह गाना अमर जलाल और फरीदकोट के गाने ‘तेरा नशा-नशा अंखा विच भावे मेनू गाने का रीमिक्स है, जिसे इसके ओरिजिनल सिंगर अमर जलाल, आईपी सिंह, हरजोत कौर के साथ श्रीलंकन सिंगर योहानी ने अपनी आवाज में गाया है।
गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। इस फिल्म का निर्माण कलर्स येलो प्रोडक्शंस और टी सीरीज कर रहा है। यह फिल्म इस साल 02 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी