अख‍िलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, बोले, भाजपा का प‍िछड़ों के प्रत‍ि व्‍यवहार हमेशा से ही सौतेला रहा है

सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि भारतीय जनता पार्टी का प‍िछड़ों के प्रत‍ि व्‍यवहार हमेशा से ही सौतेला रहा है। आज भाजपा ने प‍िछड़ों का आरक्षण छीना है कल दल‍ितों का से भी आरक्षण छीनेंगे। बाबा साहब ने जो सपने द‍िखाए थे सरकार अब एक एक कर उन्‍हें नष्‍ट कर रही है।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकार पिछड़ों के वोट से बनी लेकिन उस समाज के लिए कोई स्थान नहीं है। सपा अब भाजपा के हर षड्यंत्र का विरोध करेगी। अभी पिछड़ों का हक छीना गया है आगे दलितों का अधिकार छीना जाएगा। इससे पहले पुलिस बोर्ड के परिणाम में भी यही किया था। उसमें आरक्षण व्यवस्था में बदलाव किया गया। जिसकी वजह से 1700 दलितों-पिछड़ों को नौकरी से बाहर होना पड़ा। 69000 शिक्षक भर्ती में भी यही हुआ।

अख‍िलेश ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा क‍ि भाजपा षड्यंत्र के तहत बाबा साहब के दिये अधिकार को खत्म कर रही है। ओबीसी व दलित का आरक्षण छीन कर उन्हें गुलाम बनाना चाहती है।

यूपी न‍िकाय चुनाव में हाइकोर्ट की ओर से ओबीसी आरक्षण को रद कर चुनाव कराने के आदेश के बाद से ही सपा सह‍ित अन्‍य नेता और पार्ट‍ियां भाजपा पर हमलावर हैं। वहीं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने इस मामले में कहा था क‍ि पहले ओबीसी को आरक्षण म‍िलेगा इसके बाद ही चुनाव होगा। सरकार ने इसके ल‍िए एक आयोग का भी गठन कर द‍िया है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *