PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, पंचतत्व में हुईं विलीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया। हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली, उनका अंतिम संस्कार गांधी नगर में किया गया। इससे पहले पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने गांधीनगर पहुंचे जहां उन्होंने घर पर मां को अंतिम श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा के बाद पीएम मोदी ने मां हीराबेन को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

बता दें कि हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को पीएम मोदी अपनी मां से मिलने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी पहुंचे थे जहां वह एक घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल में रहे।

हीराबेन के निधन के बाद हर तरफ से लोग दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं परिवार ने हीराबेन के निधन पर हो रही प्रार्थनाओं के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *