सिविल सर्विसेज डे पर रामपुर के डीएम को प्रधानमंत्री के हाथों मिला सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में सिविल सर्विसेज डे पर लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को सम्मानित किया। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मार्च, 2021 से रामपुर के जिलाधिकारी हैं। रविंद्र ने पीएम के सुपोषित भारत विजन से प्रेरणा लेकर जिले में नवाचार की पहल करते हुए संवर्धन-सुपोषित रामपुर नाम से अभियान चलाया।इसके अंतर्गत स्थानीय कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के साथ समन्वय कर बच्चों व महिलाओं के लिए पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार पोषण किट तैयार कराकर वितरण कराया गया।

पिछले दो वर्ष में इस अभियान के तहत 5000 से अधिक बच्चों, खून की कमी वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं और कुपोषित किशोरियों को सुपोषित किया गया। रविंद्र की इस पहल के नोवेशन-डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। इस पहल से पोषण किट के जरिए जहां किसानों की आय में वृद्धि हुई, वहीं लोगों को कुपोषण के दंश से छुटकारा दिलाने में कामयाबी मिली।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.