भाजपा की बागी इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन

लखीमपुर नगर पालिका परिषद की सीट से भाजपा की बागी उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराने वाली इरा श्रीवास्तव ने नामांकन वापस नहीं लिया है। उनके करीबियों का कहना है कि 13 मार्च को हुई एफआईआर और उसके बाद तमाम दबाव डालने की तरकीबें नहीं काम आई। डॉ. इरा चुनाव लड़ेंगी। बुधवार दोपहर उनके घर के बाहर खीरी थाना क्षेत्र की पुलिस के जाने की चर्चा है। करीबियों ने बताया कि कुछ पुलिस वाले आए थे और लोगों का नाम पता नोट करके ले गए हैं। हालांकि, पुलिस इसे दो दिन पहले का मामला बता रही है। उधर, इरा श्रीवास्तव की तरफ से बताया गया कि एफआईआर के मामले में हाईकोर्ट के जरिये जवाब भेज दिया गया है।लखीमपुर नगर पालिका सीट से अब कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा से पुष्पा सिंह, सपा उम्मीदवार रमा मोहन बाजपेई, बसपा से अंजू मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। इरा श्रीवास्तव की बगावत से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मोहम्मदी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कोई पर्चा वापस नहीं हुआ। सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

एआईएमआईएम से अमरीन पत्नी मोहम्मद जावेद, जस्टिस पार्टी से सत्तार मंसूरी, भाजपा से संदीप महरोत्रा, सपा कार्तिक तिवारी, से बसपा युसुफ, कांग्रेस से प्रद्युम्न मिश्रा कुल सात प्रत्याशी नगरपालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी में हैं। पलिया नगर पालिका से एक अध्यक्ष व नौ सदस्यों ने अपने-अपने नामांकन वापस लिए। जबकि भीरा नगर पंचायत से अध्यक्ष के एक व चार सदस्य दावेदारों ने नाम वापसी कराई है। अब पलिया में सात अध्यक्ष व 116 सदस्य व भीरा में सात अध्यक्ष 101 सदस्य चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोंकेगे।गोला नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी बाल संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. प्रीति वर्मा ने अपना नामांकनपत्र वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी हैं।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.