मुंबई: ‘दृश्यम 2’ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की सबसे दमदार फिल्मों में से मानी जाती है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का सस्पेंस काफी दिलचस्प था और जिस तरह फिल्म की एंडिंग हुई थी उससे पूरा मामला और उलझ गया था. जनता बेसब्री से इसके सीक्वल ‘दृश्यम 2’ का इंतजार कर रही थी लेकिन अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है. फिल्म का सीक्वल 7 साल बाद शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुका है.
‘दृश्यम’ की कहानी में मुख्य भूमिका निभा रहे अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू तो सीक्वल में भी हैं. साथ ही अक्षय खन्ना कॉप के रोल में ‘दृश्यम 2’ को और जोरदार बना रहे हैं. शुक्रवार को ‘दृश्यम 2’ जिस तरह की दमदार एडवांस बुकिंग के साथ शुरू हुई है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि इसकी ओपनिग जोरदार होने वाली है.
फिल्म ‘दृश्यम 2’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने साल का दूसरा सबसे बड़ा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. ‘दृश्यम 2’ के रिव्यू में फिल्म को अधिकतर क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में अजय और तब्बू के काम के साथ, कहानी के सस्पेंस की भी तारीफ की जा रही है. दर्शक भी ‘दृश्यम 2’ की तारीफ कर रहे हैं. करीबन 7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही ‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग कलेक्शन 13-14 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है.