नई दिल्ली: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्मा गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके प्रत्याशी कंचन जरीवाला को किडनैप करने का आरोप लगाया है. वहीं, आज जरीवाला अपना नामांकन वापस लेने के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव अधिकारी के ऑफिस पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी ने जरीवाला को सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.
आप नेता राघव चड्ढा लगातार बीजेपी पर जरीवाला पर नॉमिनेशन वापस लेने का दबाव बनाने की बात कह रहे हैं. आज राघव चड्ढा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सूरत ईस्ट के AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला को बीजेपी के गुंडों ने किडनैप कर लिया है. कल यानी मंगलवार सुबह से AAP उम्मीदवार भाजपा की कस्टडी में है. भाजपा इतना घबरा गयी है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है. ऐसे में अब जरीवाला के नॉमिनेशन वापस लेने की बात ने चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां चुनाव होना है. इस बार यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का 14 नवंबर को अंतिम दिन था. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.