Pathaan Movie boycott: शाहरुख खान की ‘पठान’ का हुआ जमकर विरोध, पोस्टर फाड़ लगाई स्याही

पठान फिल्म के रिलीज के दिन भी कई जगह विरोध देखने को मिला है कई लोगों को मानना है कि पठान का टाइटल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. दूसरी ओर पठान की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर काफी विवाद गर्माया है.आइए जानते है क्या है पूरा विवाद

आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़ा है. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि- संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.

दरअसल फिल्म ‘पठान’ का विरोध उसके टाइटल को लेकर काफी किया जा रहा है. कई लोगों को मानना है कि ‘पठान’ का टाइटल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. दूसरी ओर ‘पठान’ की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर काफी विवाद गर्माया है. कई आलोचकों को कहना है कि इस गाने में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आई. फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है तो फ‍िल्‍म पर बैन की मांग कर रहा है. स‍िर्फ ह‍िन्‍दू संगठन ही नहीं कुछ मुस्‍ल‍िम संगठनों ने भी इस फ‍िल्‍म का व‍िरोध क‍िया है. मध्‍य प्रदेश के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा है क‍ि अगर पठान फिल्म रिलीज हुई तो विरोध करेंगे. उलेमा बोर्ड ने ऐलान क‍िया है क‍ि पठान मूवी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्‍योंक‍ि इस फ‍िल्‍म के अंदर मुस्लमानों का विरोध है. इस फ‍िल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली में व‍िरोध प्रदर्शन हो रहा है

शाहरुख खान 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं, एक्शन-थ्रिलर ‘पठान’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और भारी विरोध के बाद भी फैंस बॉलीवुड के बादशाह के सपोर्ट के लिए बड़ी संख्या में थियेटर पहुंच रहे हैं। ‘पठान’ ने जिस तरह से एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बनाए हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग देने के लिए तैयार है।बॉलीवुड इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार फिल्म पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। यह फिल्म कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 के हिंदी डब संस्करण (53.9 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर (53.3 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (52 करोड़ रुपये) को कड़ी टक्कर देगी। पठान आराम से हैप्पी न्यू ईयर के 44 करोड़ रुपये के पहले दिन के आंकड़े को पार कर लेगी और शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी। ऋतिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की पठान एक ही स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। वॉर के कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) का किरदार इस फिल्म में दिखाया जा रहा है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.