पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुके धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का आखिर क्या है रहस्य, आइये जानें

कुछ टाइम में ही पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुके धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का आखिर क्या है रहस्य आज इसी का पूरा सच आपको बताने वाले है आपके मन में भी ये विचार आया होगा की बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है? आखिर क्या है बागेश्वर में होने वाले चमत्कार के पीछे का पूरा सच आइए जानते हैं.

श्री बालाजी जी बागेश्वर धाम के चमत्कार की आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत चर्चा है। लेकिन बहुत से लोग बागेश्वर धाम में होने वाले चमत्कार की सच्चाई नहीं जानते है। बागेश्वर धाम की सच्चाई की बात करे तो हम आपको बता दे की। बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जिनको आज पूरे देश में बालाजी सरकार के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म छतरपुर के एक छोटे से गांव गढ़ा में हुआ था। उनका जन्म एक गरीब ब्राह्मण परिवार में ही हुआ था। लेकिन क्या आप जानते है, की आज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को पूरे देश में एक महान विद्वान और गुरु के रूप में जाना जाता है। उसके पीछे की सच्चाई क्या है।

बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी भगवान शिव के अवतार हनुमान जी के परम भक्त है। उन्होंने 12 साल की छोटी से उम्र से ही बालाजी जी की सेवा आरंभ कर दी थी। उनकी उसी तपस्या का प्रभाव है, की वो आज किसी भी व्यक्ति के कष्ट को उसके बिना बताए, पर्ची में लिख देते है। वह यहां तक बता देते है। की आप क्या सोच रहे हो। उनका द्वारा लिखा गया एक एक शब्द सत प्रतिषत सत्य होता है। आज तक कोई भी उन्हें झूठा साबित नही कर पाया है।

जब भी आपने बागेश्वर धाम के बारे में सुना होगा तो, आपने यहां पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा भूत प्रेत और काले जादू से छुटकारा करवाते हुए जरूर सुना होगा। माना जाता है, की यह धाम 300 साल पुराना है। ओर यहां पर हनुमान जी का वास है। जिसके चलते यहां पर आने वाले किसी भी व्यक्ति के उपर से भूत, प्रेत अपने आप दी हट जाते है। इसके पीछे की सच्चाई तो आप जानते ही ,की हनुमान जी से तो वैसे भी भूत, प्रेत डरते है। और जहां हनुमान जी है, वहा भूत पिसाच निकट नहीं आवे। ओर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की अलौकिक शक्ति और सिद्धियों के कारण यहां पर भूत प्रेत से छुटकारा मिल जाता है।

अब समस्या यह आती है की कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे है तो कुछ लोग समर्थन में भी उतर चुके है कथा वाचक देवकीनंदन बाबा रामदेव के अलावा बीजेपी के नेता भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में है लेकिन कुछ लोग इसको अंधविश्वास का नाम दे रहे है वो कहते है की धीरेंद्र शास्त्री माइंड रीडर है अंधविश्वास के नाम पर लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा रही है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने भी उनको खुलकर चैलेंज किया है और कहा है की में कोई चमत्कार नहीं करता यह सब हनुमान जी करते है उनका कहना है की वो सनातन धर्म को एकजुट कर रहे है इसीलिए कुछ लोग उनका विरोध कर रहे है

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *