Rishabh Pant Car Accident : ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, आईं गंभ्भीर चोटें

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद पंत को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर में गंभीर चोट बताई है. डॉक्टर्स के मुताबिक पैर की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, ऋषभ पंत कार में अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत की हालात स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर्स ने उन्हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया है. प्रत्‍यक्षदशिर्यों के अनुसार पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी. जिसके बाद कार में आग लग गई.  बड़ी मशक्कत के बाद कार की आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने आकर हालात को संभाला.

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.