गाजीपुर में फीस न जमा करने पर टीचर ने 10वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा। जिससे चश्मा टूट कर उसकी आंख में धंस गया। यहां से रोते हुए छात्र घर पहुंचा। परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि आंख की कर्निया में शीशा चला गया है। उसे ठीक होने में वक्त लग सकता है। मामले में अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि टीचर की गलती से छात्र को चोट लगी है।
फिलहाल, डीएम ने जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का है। छात्र का नाम रोहित प्रजापति है। वह शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक कॉलेज में पढ़ता है। घरवालों ने बताया, “पैसे की दिक्कत के चलते रोहित की इस महीने की फीस जमा नहीं कर पाए थे। इसके लिए स्कूल में जाकर बात की थी। उन्हें बताया था कि मार्च में इस महीने की फीस जमा कर देंगे।
इसके बावजूद बेटे को टीचर ने जमकर पीटा।घरवालों ने बताया कि रोहित रोते हुए स्कूल से घर पहुंचा। उसकी आंख से लगातार पानी निकल रहा था और सूजन भी थी। उसे देखकर हम लोग घबरा गए। बेटे ने पूछने पर सारी बात बताई। इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले गए।मामले में प्रिंसिपल बृजेश कुशवाहा ने कहा कि बच्चे क्लास में शोर-शराबा कर रहे थे। इस दौरान टीचर ने उन्हें शांत करने के लिए डंडे से पीटा। इसमें सभी बच्चों को पीटा गया। इसी बीच, गलती से रोहित को डंडा लग गया और आंख में चोट आ गई। हालांकि, रोहित की आंख में पहले से तकलीफ थी, इसलिए उसकी हालत इतनी खराब है।वहीं मामले में डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि छात्र को इस तरीके से पीटना निंदनीय है। इसमें जरूर एक्शन लिया जाएगा। जांच के बाद उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से बात कर टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।