UP Board Result: 10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ छापरा टॉपर

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र सबसे तेज रिजल्ट अमर उजाला की results.amarujala.com वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए।10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे हैं। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर पाए हैं।यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की वर्ष 2022 की परीक्षा में हाई स्कूल परीक्षा में 43803 विद्यार्थी तथा इंटर परीक्षा में 39726 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस प्रकार वर्ष 2022 में 83529 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा दी थी। जबकि 2023 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 97017 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इस प्रकार वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 विद्यार्थी अधिक शामिल हुए हैं।बिजनौर के डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार जिले में यूपी बोर्ड के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन विद्यालय है।

इन विद्यालयों में 383 हाईस्कूल विद्यालयों के तथा 268 इंटर विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें हाईस्कूल के 26491 छात्र तथा 24865 छात्राएं है। इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में 24438 छात्र तथा 21223 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल हाईस्कूल परीक्षा में 51356 छात्र छात्राएं तथा इंटर परीक्षा में 45661 छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है।साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 04 मार्च तक चली। परीक्षा 15 दिन चली। इसके बाद 18 मार्च से 28 मार्च तक कापी जांचने का काम चला। मूल्यांकन 11 दिन में पूरा हो गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड के मुकाबले सबसे पहले संपन्न हुई। अब यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 25 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित करने का एलान करके इतिहास बना दिया है आज यूपी बोर्ड परीक्षाफल का पिटारा खुलेगा। बिजनौर जिले में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 51356 तथा इंटर के 45661छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कुल 97017 विद्यार्थियों ने दी। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 छात्र छात्राएं अधिक शामिल हुए हैं ।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.