ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लोगों को आज से आरओ और फिल्टर से मुक्ति मिल जाएगी। योगी सरकार का दावा है कि उसका ‘भगीरथ’ प्रयास सफल होने के बाद 17 साल का इंतजार आज यानी मंगलवार को खत्म होगा। सीएम योगी ग्रेटर नोएडा को निशुल्क गंगाजल आपूर्ति का तोहफा देंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि योगी आज यहां एक कार्यक्रम में जल सयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे पानी की आपूर्ति के लिये भूजल पर निर्भरता कम होगी। ग्रेटर नोएडा में गंगाजल लाने का प्रस्ताव सबसे पहले 2005 में बना था। इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद योगी सरकार ने तेज की, जिसके फलस्वरूप यह आज उद्घाटन के लिए तैयार हो पाया है।
सरकार का दावा है कि गंगाजल आपूर्ति का लाभ 10 से 12 लाख की जनसंख्या को मिलेगा। पाइपलाइन से गंगाजल की घर-घर आपूर्ति शुरु होने के बाद स्थानीय लोगों को अब घर में आरओ या फिल्टर लगाने की जरूरत नहीं होगी। पहले चरण में ग्रेटर नोएडा की 40 फीसदी आबादी को इसका फायदा मिलेगा।