अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर जाहिर की चिंता, बोले, चीन नहीं उठा रहा ठोस कदम

कोरोना वायरस ने चीन में एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चीन में बढ़ रहे कोरोना मामलों से बचने के लिए बीजिंग कुछ भी नहीं कर रहा है। खराब हो रहे हालातों के मद्देनजर भारत समेत कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कड़ा रुख अपना लिया है।

जो बाइडेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, चीन में बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर मैं चिंतित हैं उन्होंने कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमेरिका ने कई कड़े नियम बनाए हैं। जैसे चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य है साथ ही तमाम ऐसे प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं जो दूसरे देश के यात्रियों के लिए नहीं हैं। लेकिन वहीं बीजिंग कोई खास कदम नहीं उठा रहा है। साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चीन बहुत संवेदनशील हैं और वह वायरस को लेकर सुझावों के बावजूद कोई उपाय नहीं कर रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि जब चीन जैसे बड़ी आबादी वाले बड़े देश में कोरोना फैल रहा है तो निश्चित रूप से वैरिएंट उभरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य क्षेत्रों से कोविड के नए वैरिएंट उभर कर सामने आए हैं जो अंत में अमेरिका तक भी पहुंच गए हैं। इससे बहुत खतरा है, चीन इसे नियंत्रण में करे और इसके प्रसार को रोकने के लिए विवेकपूर्ण कदम उठाए। चीन को पूरा प्रयास करना चाहिए कि कोविड किसी भी देश की सीमाओं के बाहर ही रहें।

 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.